Hindi News:आज इन्वेस्टमेंट जमीन पर तो नहीं आया लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इन्वेस्टमेंट किसी ने किसी रूप में चैनलों को दे दिया है लेकिन covid के बात से वेतन नहीं बढ़ा है , आज की समस्या महंगी बिजली, कारोबार ना होना ,रोजगार न होना जैसी समस्या है। सरकार ने 40 लाख करोड़ के एएमयू का सपना दिखाया था है पर क्या ट्रांसपेरेंसी है ,सिर्फ जीरो टॉलरेंस की बात होती है पर ट्रांसपेरेंसी कहां है। सरकार की मंशा है की बुनियादी सवाल न पूछे जाए, इसलिए धार्मिक सवाल उठाए जाते हैं, पर सच्चाई यह है कि कोई भी कपड़े पहनने से योगी नहीं बन जाता है